Bottle Gourd (Lauki) के उपयोग, विटामिन-प्रोटीन, फ़ायदे – नुकसान

 

Bottle Gourd In Hindi

Bottle Gourd जिसे हिंदी में लौकी के नाम से जाना जाता हैं , वैसे तो यह भारत में उपयोग मे लिए जाने वाली हरी सब्जियों में से एक बहुत ही ख़ास हरी सब्जी है। Bottle Gourd को सफेद फूल वाली लौकी या कैलाबाश लौकी के नाम से भी जाता है, Bottle Gourd (कुकुर्बिटेसी) परिवार कि चलने वाली या ऊपर की ओर चढ़ने वाली लतादार पौधे वाली प्रजाति हैं ,जो उष्णकटिबंधीय अफ्रीका की मूल निवासी है, लेकिन इससे मिलने वाले सजावटी और उपयोगी कठोर छिलके वाले बेहतरीन सब्ज़ी के लिए दुनिया के लगभग सभी गर्म जलवायु प्रदेशो में इसकी खेती बड़े पैमाने पर की जाती है।

Bottle Gourd (Lauki) के उपयोग, विटामिन-प्रोटीन, फ़ायदे – नुकसान



लौकी का प्राचीन काल से ही इसका उपयोग इसके बेहतरीन फायदेमंद कारणों के लिए किया जाता रहा है। Bottle Gourd (लौकी) का उपयोग पारंपरिक तौर पर बुखारखांसीशरीर में दर्द और अस्थमा जैसी कई बीमारियों के इलाज़ के लिए किया जाता रहा है। इस बेहतरीन हरी सब्ज़ी में विटामिन बी एवं विटामिन-सी और साथ ही साथ अन्य कई सारे पोषक तत्वों का एक अच्छा स्रोत माना जाता है। देखने में लौकी का आकार, बोतल, डम्बल या अंडाकार आकार के लिए भी विश्व भर में जाना जाता है।


लौकी के छोटे एवं नरम फल खाने योग्य होते हैं और इसका सबसे ज्यादा उपयोग हरी सब्जी के रूप में पकने में किया जाता है। जो लौकी पूरी तरह से पक जाती हैं और जिसका बाहरी परत सख्त हो जाती हैं ऐसे फ़ल से पानी पीने वाली बोतलें, डिपर, चम्मच, पाइप और कई अन्य बर्तन और कंटेनर बनाए जाते हैं. इन सब के अतिरिक्त पक्षीघरों, फैंसी आभूषणों, लैंपों और संगीत वाद्ययंत्रों में भी इन फलों से निर्माण किया जा सकता है। इसके अतिरिक्त, लौकी के पौधों की बेलों पर लगे दिखावटी सफेद फूल और घने बड़े आकार के पत्ते इसे एक लोकप्रिय स्क्रीन और सजावटी पौधा बनाते हैं।

इसे भी पढ़े :- हैरान करने वाले हेल्थ Benefit Of Bitter Gourd

लौकी की सब्ज़ी वैसे तो बहुत से लोगों को खाने में अच्छी नहीं लगती है, लेकिन आपको जानकर ये हैरानी होगी की इसे धरती पर सबसे पहले सब्ज़ी में सबसे पहले इसे को उगाया गया ऐसा एक मान्यता है। वैसे तो इसके बहुत से स्वास्थ्य लाभ हैं आगे पढ़ना जारी रखें।

लौकी(Bottle Gourd) में पाए जाने वाले लाभकारी गुण:-

  • लौकी(Bottle Gourd) में विटामिन -B, विटामिन C, भरपूर मात्रा में पाए जातें हैं, साथ ही साथ अन्य पौष्टिक गुण भी विद्यमान होतें हैं।
  • लौकी(Bottle Gourd) के अंदर शारीरिक सूजन-रोधी गुण भी भरपूर मात्रा में पाए जातें हैं।
  • लौकी(Bottle Gourd) के अंदर शारीरिक दर्द निवारक गुण पाए जातें हैं।
  • लौकी(Bottle Gourd) में विटामिन-C और ज़िंक बहुत ही भरपूर मात्रा में पाया जाता हैं जो त्वचा के लिए लाभकारी हैं।
  • लौकी(Bottle Gourd) सोडियम पोटैशियम जैसे पाचक गुण भी प्रचुर मात्रा में पाया जाता हैं।

लौकी(bottle gourd vegetable) का उपयोग कैसे करें?

  • लौकी (bottle gourd vegetable) के फल, पत्तियां, तना,जड़ , फल का छिलका, पके हुए बीज और पके हुए बीज से निकलने वाले तेल सहित पौधे के सभी हिस्सों का उपयोग पारंपरिक स्वस्थ सम्बंधित समस्याओं में किया जा सकता है।
  • आप लौकी के फल का उपयोग भोजन में हरी सब्ज़ी के रूप में या फिर विभिन प्रकार से इसके पकवान बनकर अपने भोजन में लौकी के फल का उपयोग कर सकतें हैं।
  • आप लौकी के फल को मिक्सर में पीसकर जूस बनाकर थोड़ा पुदीना ,नमक एवं निम्बू के साथ मिलकर भी इसका उपयोग आप कर सकतें हैं । जो पेट के लिए काफी लाभदायक होता हैं।
  • लौकी के पक जाने के बाद इसके बीज़ को अच्छे से सुखाकर उसके तेल का उपयोग बालों में लगाने के लिए किया जा सकता हैं।
  • लौकी के पतों, तना,जड़ का उपयोग शारीरिक सम्बंधित बिमारियों के इलाज के लिए किया जा सकता हैं, वैद्यकीय सलाह के अनुसार।

लौकी Bottle Gourd Recipe आपके पुरे परिवार के लिए

इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको आज बताएंगें की लौकी की स्वादिस्ट सब्ज़ी bottle gourd recipe जो आप अपने पुरे परिवार के भोजन परोस सकतें हैं। सबसे पहले आपको एक लौकी का फल लेना हैं। फल को अच्छे से धोकर एक बर्तन लेकर लौकी के छिलके को अच्छे से छील कर धो ले। फल को अच्छे से छीलकर धोने के बाद लौकी के फल को बारीक़-बारीक़ टुकड़ों में काट लें।

फिर एक अलग प्लेट लेकर उसमे २ प्याज़ ,१ टमाटर ,३ हरी मिर्च, ४ लहसुन ,थोड़ी सी धनिया की हरी पत्ती ,लेकर बारीक़ काटकर रख लें।
स्वादानुसार गर्म मसाला ,हल्दी ,धनिया पाऊडर एक कटोरी में लेकर थोड़ा पानी मिलकर रख लें।

स्वाद बढ़ाने के लिए थोड़ा सा चना आप अच्छे से भिगोकर पहले से रखें यह आपके लौकी के सब्जी का स्वाद और भी दुगुना कर देगा ।

अब गैस /चूल्हे पर हल्की आंच में कड़ाई को रखें और उसके ४० मिलीलीटर सरसो का तेल डालकर गर्म करें।
तेल के अच्छे से गर्म हो जाने के बाद उसके २ तेज़पत्ता और थोड़ा खड़ा ज़ीरा ,और हींग डालकर इनको लाल होने दें।

इसे भी पढ़े :- करेला एक पोषक पावरहाउस Karela in English में Bitter melon के नाम से जाना जाता है

जब ये अच्छे से लाल हो जाये फिर इसमें बारीक़ काटें हुए लहसुन और प्याज़ को डालकर अच्छे से पका ले जब ये लाल हो जाये तो इसमें काटें गए टमाटर को भी डालकर पकाएं। अब जो आपने मसाले भिगोकर आपने रखे थें उससे भी डालकर पकाएं जब मसाला पककर लाल हो जाये तो अब कटे हुए लौकी की सब्ज़ी और भीगे हुए चने को डालकर अच्छे से चलायें। स्वादानुसार अब सब्जी में नमक ड़ालकर सब्जी को अच्छे से पकने दें और ऊपर से एक ढकन से कढ़ाई को ढक दें। अब लौकी की सब्जी को अच्छे से पकने दे जब सब्ज़ी में जूस गाढ़ा हो जाये तो फिर सब्ज़ी को आंच से उतार दे और इसमें कटे हुए धनिया की पत्ती को ऊपर से छिट कर ढककर रख दें। अब इस तरीके से आपने एक स्वादिस्ट व्यंजन बना दिया दिया और वो भी लौकी से तो और अब इसे चावल या रोटी के साथ परोसे।

Read More: Bottle Gourd

Post a Comment

0 Comments